Mobile को गर्म होने से केसे बचाए? Smartphone ko Overheat se kese bachye?

Mobile गर्म होने से केसे बचाए?

हेल्लो दोस्तों केसे हो आप में आशा करता हु की आप ठीक होंगे, दोस्तों क्या आपका फोन भी गर्म होता है, क्या आप भी Mobile Overheat  से परेशान हो.

तो में आपके लिए ऐसी Tips And Tricks लेके आया हु की आप इसका युज करके Mobile Overheat से छुटकारा पा सकते हो.

मोबाइल फोन को Overheat से केसे बचाए?

आज के समय में कोन smartphone का यूज़ नहीं करता हे, हम अच्छी से अच्छी कंपनी का फोन खरीदते हे ताकि हमारा फोन अच्छा चले और अच्छा रहे, ऐसे में थोड़े समय के बाद हमारा फोन गर्म होने लगता हे. इसका क्या कारण हो सकता है.

ऐसे में आपका मोबाइल फोन बम की तरह फट भी सकता है, और आपको नुकसान पोहचा सकता है, या खराब हो सकता हे तो दोस्तों ऐसे में आपको किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए हे की आपका smartphone overheat से बचा रहे.

    Mobile फोन को गर्म होने से केसे बचाए?

    1.  Brightness को कम रखे

    दोस्तों आप हमेशा अपने फोन की Brightness को फुल ना रखे, बल्कि आप आप जितना हो सके उतनी Brightness को कम हि रखे. दोस्तों जीतनी ज्यादा Brightness होगी उतनी ज्यादा फोन की बेटरी यूज़ होगी और गर्म होगी ऐसे में फोन भी गर्म होगा तो दोस्तों में आपको यही सलाह दूंगा की कम से कम Brightness में आप अपने मोबाइल फोन का यूज़ करे.

    2.  Charging में मोबाइल फोन का यूज़ न केरे

    दोस्तों कई बार ऐसा होता हे की हम फोन का इस्तेमाल चार्जिंग के दोरान भी करते हे, हम जब भी गेम खेल रहे होते हे या सोशियल मिडिया पे वीडियो देख रहे होते हे तब बेटरी कम होने के कारण हम मोबाइल फोन को चार्जिंग में ही वीडियो या गेम खेल ने लगते हे, दोस्तों इस तरह कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करे इस से मोबाइल overheat हो सकता है, और overheat के कारण फोन ब्लास्ट हो सकता है. दोस्तों यह बात हमेशां याद रखे की मोबाइल फोन को कभी भी charging में यूज़ न करे. आप charging के दोरान फोन का इन्टरनेट डेटा भी ऑफ़ रखे.

    3.  लगातार games न खेले

    दोस्तों आपका फोन जो थोड़ी कम Ram या कम मेमोरी वाला हो तो आप कभी भी लगातार games न खेले, जो आप लगातार games खेलते हो तो आपका फोन overheat हो सकता है, जो आपको overheat से बचना हे तो आप थोड़ी कम साइज की games डाउनलोड कर सकते हो, इस से आपका फोन overheat नहीं होंगा.

    4.  Memory और Ram को फुल न होने दे

    कई बार ऐसा होता है की हमारे मोबाइल फोन की स्टोरेज और Ram फुल होने की वजसे भी हमारा फोन गर्म हो जाता हे इसी लिए हमेशां अपने फोन की स्टोरेज और रेम को फुल न होने दे.

    आप बिन जरुरी फाइल और app को डिलीट करके स्टोरेज खाली कर सकते हो या Google Play Store से फोन क्लीनर app को डाऊनलोड कर के अपने फोन की स्टोरेज को खाली कर सकते हो.

    5. अपने फोन का चार्जर ही यूज करे

    दोस्तों कई बार ऐसा होता हे की हमारे फोन का चार्जर ख़राब हो जाता हे तो हम कोई दुसरे मोबाइल फोन का चार्जर से अपना फोन चार्ज करते हे, लेकिन हमें पता नही होता हे की दुसरे चार्जर से हमारे फोन को क्या नुकसान हो सकता हे, लेकिन दोस्तों में आपकी जान के लिए बता दू की सभी मोबाइल के चार्जर अलग-अलग होते है, उसमे वोट भी अलग-अलग होता है ऐसे में आपका फोन कम वोट वाले चार्जर का है और आप ज्यादा वोट वाले चार्जर से अपना फोन चर्ज करते हो तो आपका मोबाइल फोन गर्म हो सकता है.

    दोस्तों मे आपको एक ही सलाह दूंगा की जो आपका ओरिजनल चार्जर ख़राब हो गया हे तो आप उसी कंपनी का और वही वोट का चार्जर खरीद्ये नहीं तो आपका फोन overheat हो सकता हे.

    6. फोन कवर का इस्तेमाल कम कीजिये

    दोस्तों कई बार कवर की वजसे भी मोबाइल फोन गर्म हो सकता हे, इसी लिए फोन कवर का इस्तेमाल कम कीजिये, कवर की वजसे मोबाइल कुलिंग में प्रोबलम हो सकती हे हवा अंदर बहार नहीं हो सकती इसी लिए फोन गर्म होता हे, अगर आप कवर को यूज़ करना ही चाहते हो तो ऐसा कवर लाये की हवा अंदर बहार हो सके.

    7. Mobile फोन को फुल चार्ज ना करे

    दोस्तों आप हमेशां अपने मोबाइल को फुल चार्ज ना करे कई बार ऐसा होता हे की फुल चार्ज की वजसे भी Mobile Overheat हो सकता हे, आप अपने फोन को 90% प्रतिसत तक ही चार्ज करे और 20% प्रतिसत से कम भी ना होने दे. इस से आपका Mobile Overheat से बचा रहेगा.

    8. बैकग्राउंड App को बंध कर दे

    दोस्तों आपके फोन में कई ऐसे app होंगे जो बैकग्राउंड में भी चलते रहते हे ऐसे app जो आपके काम के नहीं हे उसको डिलीट कर दे. या setting में बैकग्राउंड डाटा का Option होंगा उसको off कर दे.

    जिस से Background में जीतनी भी app उपियोग में होगी वो सब off हो जाएगी इस से आपका Mobile phone overheat से बचा रहेगा.

    9. Smartphone को धुप से दूर रखे 

    दोस्तों अगर आप अपना smartphone डायरेक्ट धुप के कोंटेक में यूज़ कर ते हो तो आपका मोबाइल फ़ोन जल्दी से गर्म होगा, इस लिए आप जभी फोन का यूज़ करे तो आपके फोन को धुप से दूर रखे.

    दोस्तों आज हमने आपको कई सारे ऐसे जरुरी tips बताई हे जिस से आप अपने Mobile को Overheat से बचा सकते है.

    में आशा करता हु की ये tips को अजमाके आपका smartphone गर्म नहीं होगा.

    लेकिन ये tips का यूज़ करके भी आपका smartphone गर्म हो रहा है तो आप आपके smartphone की बेटरी को चेक करवाई ये क्युकी कई बार ऐसा होता हे की फोन बेटरी ख़राब हो जाती हे इसी लिए Mobile Overheat हो जाता हे.

     

    दोस्तों आपको ये tips केसे लगे कमेन्ट में जरुर बताना और ये tips को अपने यारो दोस्तों में शेर जरुर करना और ऐसी ही मजेदार Tips and Tricks के लिए मेरी site NK Knowledge को subscribe जरुर करना मिलते हे अगली post में तब तक  बाय.   

       

     

      

     

     

    Leave a Comment