Facebook Profile Lock Kese Kare – जाने हिन्दी मे

Facebook profile lock केसे करें? हेलो दोस्तों मैं आपका NK Knowledge में स्वागत करता हूं, क्या आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हो तो यह लेख आपके लिए है हम आज बात करेंगे की Facebook Profile Lock कैसे करते हैं?

आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई सारे है इसमें से facebook पॉपुलर platform है फेसबुक पर आज कई लोग अपने निजी फोटो या अपने काम के फोटो शेयर करते रहते हैं वीडियो शेयर करते रहते हैं, नए नए दोस्त बनाते हैं इसलिए फेसबुक आज के समय में लोगों को बहुत पसंद आ रहा है लेकिन कहते हैं ना कि हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुरक्षित नहीं होता इसलिए कई बार फेसबुक में कई लोगों के साथ फ्रोड भी हो चुका है।

 

दोस्तों फेसबुक में ऐसा होता है कि आप अपनी कोई भी फोटो या वीडियो अपनी प्रोफाइल में शेयर करते हैं तो हर कोई व्यक्ति उसको देखता है लेकिन कई ऐसे लोग भी होते हैं जो आपकी फोटो या वीडियो को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं जैसे कि आप की फोटो को कॉपी करके किसी भड़काउ कंटेंट पर डाल दी या कोई एडल्ट फोटो बना दी, और आपके साथ किसी ने न्यूड वीडियो कॉल करके आप को ब्लैकमेल करता है जिसे आपकी बहुत परेशानी होती है इसलिए आज आपको इस से बचने का तरीका बताऊंगा इसे आप अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित रख सकते हो, आप अपनी profile को सुरक्षित रखना चाहते होतो आपको अपने प्रोफाइल को लॉक करना होगा।

 

Facebook Profile lock के फायदे 

फेसबुक प्रोफाइल लॉक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने प्रोफाइल की कोई भी फोटो या वीडियो या कोई भी डाटा हो सिर्फ और सिर्फ अपने फ्रेंड्स को ही दिखा सकते हो और किसी भी फेसबुक यूजर्स को नहीं दिखा सकेंगे इसीलिए आप अपनी प्राइवेसी अच्छी तरह सेट कर सकते हो.

 

तो अज में आपको Facebook प्रोफाइल को लोक करने का तरीका बताऊँगा तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़े.

 

Facebook profile को केसे करें?

 

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर में facebook में जाना है 

2. Facebook के होम पेज में जाये 

3. राइट साइड ऊपर दिए तिन लाइन पर क्लिक करे 

4. फिर आपको निचे Setting में जाना है

5. अब आपको ऊपर दिए सर्च बार प्रोफाइल लॉक को सर्च करे 

6. अब आपको Profile lock का option दिखाय दे रहा होगा 

7.  अब आपको उस पर क्लिक करके आप अपनी profile lock कर सकते है 

 

 

दोस्तों मेने आपको बताया की आप अपने Facebook profile को lock केसे कर सकते है लेकिन दोस्तों जब भी आप facebook में कोई भी post डाल ते हो तो आप वो post Public में शेर नहीं कर सकते हो आप सिर्फ अपने Friends को ही दिखाई देंगी.

 

लेकिन दोस्तों अगर आपकी profile पहले से ही lock है और आपको अपनी प्रोफाइल को Unlock करना हे तो में अब आपको Facebook Profile Unlock केसे करे वो बताऊंगा.

Facebook Profile को Unlock केसे करे ?

 

दोस्तों आपको जयादा कुछ नहीं करना है आपको अपने facebook profile में जाना है उसके बाद आपको आपकी Profile lock दिखाय देंगी आपको उस पर क्लिक करेंगे तो आपको profile unlock का option दिखाय देंगा आप उस पर टेप करके अपनी profile को unlock कर सकते है.

 

अंतिम सब्द

मेने आपको बताया की facebook profile lock केसे करे और ये भी बताया की अगर आपकी facebook profile lock हो गई है तो Facebook profile Unlock केसे करे  उमिंद करता हु की आपको यह तरीका अच्छा लगा होगा अगर आपको कोई भी दिक्कत आये तो आप मुझे कमेंट कर सकते है और अच्छा लगा हो तो शेर जरुर करे.

Leave a Comment