Roger Federer Retirement:- हेलो दोस्तों मैं आपका NK Knowledge में स्वागत करता हूं दोस्तों आज हम बात करेंगे एक महान टेनिस खिलाड़ी के बारे में जिन्होंने अचानक से सन्यास लेने का ऐलान किया है दोस्तों हम बात कर रहे हैं Roger Federer के बारे में उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके फैंस को अपने संन्यास की जानकारी दी जिसे उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं।
रोजर फेडरर ने बताया कि वह अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप उनका आखिरी इवेंट होगा लेवर कप अगले सप्ताह 23 से 25 सितंबर को लंदन में होने वाला है।
आज हम आपको बताएंगे कि रोजर फेडरर ने रिटायरमेंट क्यों ली उनका पूरा जीवन परिचय उन्होंने अपने टेनिस के करियर में कितने खिताब जीते उनकी फैमिली के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।
Web stories:- क्यू लिया एक महान टेनिस खिलड़ी ने संन्यास
Roger Federer kon hei?
रॉजर फेडरर वह एक टेनिस प्लेयर है वह स्विजरलैंड के रहने वाले हैं उनकी उम्र 41 साल है उन्होंने टेनिस में 24 साल अपना योगदान दिया अब उन्होंने फैसला किया है कि वह अपने टेनिस करियर को यहीं खत्म करेंगे उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है अब हम बात करेंगे की तो रोजर फेडरर ने सन्यास क्यों लिया।
रोजर फेडरर के संन्यास लेने की वजह
दोस्तों रोजर फेडरर अपने 24 साल के टेनिस करियर उन्होंने बहुत सारे खिताब अपने नाम की, दिनेश लेने की वजह रोजर फेडरर ने खुद बताई उन्होंने कहा कि वह पिछले 3 साल से को लगातार चोट से जूझ रहे थे उन्होंने यह भी बताया कि अब मुझे लगता है कि मेरी उम्र 41 साल है ने 24 साल में 1500 से भी ज्यादा मैच खेले हैं अब लगता है की मुझे यह सफ़र यहीं खत्म करना चाहिए।
रोजर फेडरर कब लेंगे संन्यास
अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप उनका आखरी ATP Event होगा। जो अगले सप्ताह 23-25 सितंबर को खेला जायेगा।
Roger Federer का जीवन परिचय
रोजर फेडरर का जन्म 8 अगस्त 1981 में स्विजरलैंड में हुआ था उनके पिता का नाम रोबोट फेडरर जो सीजर लैंड के थे और उनकी माता का नाम लिनेट डू रेंट दक्षिण अफ्रीका से थी उनकी पत्नी का नाम मिर्का फेडरर है, उनके 4 बच्चे है जुड़वा बेटिया और जुड़वा बेटे, फेडरर अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड के बॉटमिंगेन में रहते हैं।
आपको जानने में हेरानी होगी की रोजर फेडरर को गाय पालने का बहुत सोख है उनको गाय से बहुत प्यार करते है उन्होंने अपने फार्म हाउस में बहुत सारी गाय और कई दुसरे जानवर भी है
Roger Federer का शैक्षनीक जीवन
रोजर फेडरर 16 साल की उम्र में ही अपना स्कूल छोड़ दिया था क्यू की वो टेनिस में अपना करियर बनाना चाहते थे जब उन्होंने ये बात अपने पिता को बताई तो उनके पीता ने उनको 2 साल की मोहलत दी की तुम टेनिस में सफल नहीं हुए तो तुम्हे फिर से स्कूल जाना पड़ेंगा क्युकी रोजर फेडरर स्कूल नहीं जाना चाहते थे इसी लिए उन्होंने ये 2 साल में बहुत मेहनत की और जूनियर के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाडी बन गए
Roger Federer का करियर
रोजर फेडरर ने अपने टेनिस के 24 साल के करियर में बहुत सारे खिताब अपने नाम कीए है।
-
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में टेनिस और सोकर खेल से की थी।
-
11 साल की उम्र में स्विजरलैंड के जूनियर टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हुए थे।
-
उसके बाद वह 12 साल की उम्र में उन्होंने अन्य खेल छोड़कर सिर्फ और सिर्फ टेनिस पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया।
-
रोजर फेडरर ने 14 साल की उम्र में ही लैंड के राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया फिर उनको प्लेस में स्विस नेशनल टेनिस सेंटर में ट्रेनिग के लिए चुना गया।
-
2001 में विंबलडन में, उन्होंने चौथे दौर में मौजूदा एकल चैंपियन पीट सम्प्रास को हराकर सनसनी फैला दी थी।
-
2003 में उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम विंबलडन के रूप में जीता।
-
फिर 2004 में रोजर फेडरर ने ओ यू एस ओपन ऑस्ट्रेलियन ओपन एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट जीत के नंबर वन पोजिशन हासिल की
-
2006 2007 हाथ में रोजर फेडरर ने सिंगल चैंपियनशिप भी अपने नाम की।
-
2005 और 2008 में उनको World Sportsman Award दिया गया।
-
2018 में रोजर फेडरर ने ग्रैंड स्लैम सिंगल चैंपियनशिप में अपना 20 मा ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम मरीन सिलिक को हराकर किया था।
Roger Federer की संपति
रोजर फेडरर की कुल संपति 4 सितंबर 2022 तक $550 मिलियन है। भारतीय करेंसी के मुताबिक यह कीमत 44,000 करोड़ रुपये आती है। टेनिस के अलावा वह कई मशहूर ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इससे भी वह अच्छी खासी कमाई करते थे। उन्होंने विभिन्न tournaments से लगभग 129 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि रोजर फेडरर कौन है उन्होंने संन्यास क्यों लिया उनके परिवारिक जीवन उनका शैक्षणिक जीवन उनका करियर सब की बात आज हमने की कई लोगों ने रोजर फेडरर के बारे में कॉमन सवाल पूछे हैं जो नीचे है।
FAQ – रोजर फेडरर
Q. 1 रोजर फेडरर के संन्यास क्यू लिया?
Ans- रोजर फेडरर पिछले 3 साल से लगातार चोट से जूझ रहे थे उन्होंने यह भी बताया कि अब मुझे लगता है कि मेरी उम्र 41 साल है ने 24 साल में 1500 से भी ज्यादा मैच खेले हैं अब लगता है की मुझे यह सफ़र यहीं खत्म करना चाहिए।
Q. 2 रोजर फेडरर की पत्नी का नाम क्या है?
Ans-उनकी पत्नी का नाम मिर्का फेडरर है।
Q. 3 रोजर फेडरर कोनसा खेल खेलते थे?
Ans-रोजर फेडरर एक टेनिस प्लेयर है उन्होंने टेनिस में 24 साल दिए।
Q. 4 उनका आखरी मेच कोनसा है?
Ans- रोजर फेडरर का आखरी मेच अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप उनका आखरी ATP Event होगा। जो अगले सप्ताह 23-25 सितंबर को खेला जायेगा।