अगर मोबाईल फोन चोरी या खो जाये तो केसे ढुंडे ?

  IMEI नंबर में कोनसी सीक्रेट जानकारी होती है? 


हर मोबाइल में 15 अंक IMEI नंबर दिया जाता हे | वो मोबाइल की पहचान होता हे, उसका पूरा नाम इन्टरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट इडेन्टीटी | इस नंबर में अनेक प्रकार की जानकारी होती हे, जेसे की मोबाइल मोडल कोनसा हे, उसका निर्माण कंहा हुआ हे, IMEI नंबर के बिना मोबाइल का उपयोग पे कायदाकीय कार्यवाही हो सकती हे |

एक रिपोर्ट के अनुसार देश के लगभग 2.5 करोड़ लोग लम्बे समय से IMEI नंबर के बिना मोबाईल का उपयोग कर रहे थे, 30 नवेम्बर 2009 से ये सब मोबाईल बंद कर दिए गए, ऐसे में सवाल उठता हे की ऐ IMEI क्या हे और इसकी क्या विशेषता है | 

क्या करता हे IMEI नंबर और उसके फायदे क्या है:


ये नंबर मोबाइल का लोकेशन दर्शाता हे, इसकी मदद से ये जान सकते हे की फोन का उपयोग करने वाला व्यक्ति कहा है, फोन गुम या चोरी हो जाने पर इस IMEI नंबर से फोन की माहिती प्राप्त कर सकते है, ये नंबर फोन की बेटरी अथवा फोन के बॉक्स के ऊपर होता है, ये नंबर सब फोन में अलग –अलग होता हे, IMEIनंबर का सबसे बड़ा फायदा गुनेगार को पकड़ने के लिए किया जाता है, और किसीका फोन चोरी हो जाने पर इस नंबर से चोर को पकड़ सकते है |


इस तरह जाने IMEI नंबर |


जो आप भी IMEI नंबर जान ना चाहते हो तो अपने फोन में *#06# नंबर को डायल कीजिये, डायल करने पर आपकी स्क्रीन पर IMEI नंबर आ जायेगा, आप उस नंबर को लिख लीजिये अथवा स्क्रीन शोर्ट ले लीजिये |

 

तो आज के लिए इतना ही और ये नोलेज केसी लगी कमेन्ट में जरुर बताना

 



Leave a Comment