Mobile Data जल्दी ख़तम हो जाता है? इन्टरनेट स्पीड भी कम हो गई है? आजमाये ये tricks

Smartphone Internet Tips And  Tricks

Smartphone Tips:- क्या आपके फोन का Internet Data जल्दी ख़तम हो जाता है, और Internet speed भी स्लो चलती है. जो आपको भी ये समस्या है तो दोस्तों में आपके लिए इस समस्या का समाधान लेके आया हूँ. दोस्तों में आपको ऐसी ट्रिक्स बताऊंगा की आपका Internet Data  भी ख़तम नहीं होगा और Internet speed फ़ास्ट चलेगी.

आज के समय में Smartphone में फीचरो की बढ़ोतरी के साथसाथ इंटरनेट का खर्चा भी बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सारी मोबाइल नेटवर्क कंपनिया अपनी किम्मते बढाती रहेती.

Internet डेटा को ख़त्म होने से केसे बचाए

·     जब हम मोबाइल डेटा  का उपयोग करते है तब ऐसी बोहत सारी app होती है जो बोहत डेटा खर्च करती है, जेसी की सोशिअल मिडिया app पे वीडियो देखना, और साथ ही उस app से भी दूर रहे जिस app में ज्यादा ऐड आती हो जो आप इन सबका इस्तेमाल कम करते हो तो आपका डेटा लम्बा चलेगा.


·     आजकल सारे स्मार्ट फोन में डाटा सेवर का ऑप्शन आता है आपको data saver option को onरखे इससे आपके डेटा की बचत होगी.

·     दोस्तों हमें पता नहीं होता है लेकिन Google Play Store में अपने आप ही सारी app Update होती रहेती है, आपको Auto Update App को हंमेशा ऑफ रखे.

·      Whatsapp में Auto Media Download का Option आता हे जिससे कोई भी वीडियो मेसेज या फोटो मेसेज आता है तो अपने आप ही Download हो जाता है आपको Auto media download को हंमेशा ऑफ रखे जिसे आपके बोहत डेटा की बचत होगी.  

·        जब भी आप youtube पे वीडियो देखते है तब आपको वीडियो की क्वोलिटी को कम रखे जिसे कम डेटा खर्च होंगा.

·     जब भी हम इन्टरनेट डेटा को on करते है तब कुचना कुच Notification आती रहेती हे जिसे डेटा भी खर्च होता है आपको जो जरुरी नहीं है वो सारी Notification को ऑफ करदे जिससे डेटा की बचत हो.

·     आप फोन में डेटा लिमिट सेट करके भी इन्टरनेट डेटा बचा सकते है, आपको  अपने मोबाइल के settings में जाना हे फिर Mobile data उसके बाद Data usage में जाके अपनी डेटा लिमिट को सेट कर दीजिये, आपकी रोज का 1 GB data आता हे तो आपको 500 या 700 की dataलिमिट सेट कर दीजिये जब भी आपके डेटा की लिमिट ख़तम हो जाएगी तब बिचबिच में आपको ये बताता रहेंगा इस से आप सही तरीके से अपने डेटा को use कर पाएंगे.

·     ऐसी कई फालतू app होती हे जो बैकग्राउंड में चलती रहेती हे जिस की वजसे डेटा अपने आप ही खर्च होता रहेता है, आप तुरंत ही ऐसी फालतू app को uninstall कर लीजिये.

   


Internet speed को केसे बढ़ाये

दोस्तों जब हम नया फोन खरीदते हे तब हमारे फोन की Internet की speedबोहत अच्छी होती हे लेकिन फोन थोडा पुराना क्या हुआ Internet speed भी कम होती जाती हे इसमे हम फोन को नया खरीद ने की सोचते है, लेकिन आपको नया फोन खरीद ने की जरुरत नहीं है, हम आपको ऐसी Tricks बताएँगे बड जाएँगी.

Internet speed को  बढ़ाने के तरीके

·     हम जब कोई भी ब्राउसर पे कुछ भी करते तो वो उसकी हिस्टोरि में सेव हो जाता है, आप ये हिस्टोरि को क्लियर कर दीजिये, क्लियर करने के लिए आपको ब्राउसर में जाना हे फिर सेटिंग में अथवा 3 डॉट्स में जाके History में जाके सारी history को क्लियर कर दीजिये.


·        Airplane Mode कोon off करके भी इन्टरनेट speed में बढ़ोतरी कर सकते है.

·        फोन को रिस्टार्ट करके भी Internet speed बढ़ा सकते है.

·      हमारे फोन में ऐसी बोहत सारी app होती हे जो हमारे कामकी नहीं होती हे और वो बैकग्राउंड चलती रहेती हे ये सारी app को uninstall कर दीजिये.

·      फोन के सेटिंग में जाके चेक कीजिये की मोबाइल नेटवर्क किसपे सेट हे  4G, 3G, या 2G जो 4G पे हे तो ठीक हे लेकिन 3G या 2G पे हेतो तुरंत 4G पे सेट कर दीजिये.

·     कभीकभी ऐसा होता हे की हमारे फोन की Ram और Inetrnal Memory कम हो जाती हे इसकी वजसे भी इन्टरनेट speed कम हो जाती हे, आप हंमेशा अपने फोन की Ram और InternalMemory को खली करते रहिये. जिसे इन्टरनेट speed भी अच्छी चले.

·     हमारे फोन में APN setting आता हे जो वो सेट नहीं हे तो इससे Internet speedमें काफी फरक पड़ता है, आप अपने मोबाइल के settingमें जाके APNको सेट कीजिय.

·    कभीकभी ऐसा होता हे की हमारे फोन का Update आया होता हे लेकिन ये भाग दोड की जिन्दगी में हम भूल जाते हे की फोन को Update करना है, आप अपने फोन में setting में जाके चेक कीजिये की फोन का Update हे या नही अगर हे तो तुरंत फोन Update कर लीजिये इस से फोन भी अच्छा चलेगा और Internet speed भी अच्छी चलेगी.

·        फोन में कई बार वायरस घुस जाने की वजसे भी फोन की Intenet speed को धीमी हो जाती है, अगर ऐसा हे तो Google Play Store से एन्टी वायरस Application को Installकरके वायरस को दूर कीजिये.

3 thoughts on “Mobile Data जल्दी ख़तम हो जाता है? इन्टरनेट स्पीड भी कम हो गई है? आजमाये ये tricks”

Leave a Comment