क्या आपके पास बोहत सारे Gmail ID हो गए या किसीने आपका Gmail ID हेक कर लिया है तो दोस्तों आप एक दम से निच्छित हो जाइये में आज आपको ऐसे स्टेप्स बताऊंगा जिसे फोलो करके आप अपना Gmail Account आसानीसे Delete कर सकेंगे. दोस्तो मे आपको एक और बात बताना चाहूंगा की आप ये steps फोलो करने के बाद आपका
Gmail ID Permanently Delete हो जायेगा इसके बाद वो Gmail Account का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, और आगे भी और कोई ही आपका ये Google Account/Gmail Account यूज नही कर पायेगा।
हमारे मोबाइल फोन से Gmail Account Delete केसे करे?
अब बात करते हैं वो steps की जिसके जरिये से अपना Google Account/Gmail Account/Email ID को Permanently delete कर सकते हो।
दोस्तों में एक और बात आपको बताना चाहूंगा कि जो भी आप गूगल अकाउंट अथवा जीमेल आईडी डिलीट करना चाहते हो उसको आपके फोन में ऐड होना जरूरी है और अगर वह जीमेल आईडी ऐड नहीं है तो आपको सबसे पहले जो भी गूगल अकाउंट अथवा जीमेल अकाउंट डिलीट करना है उसे ऐड करना होगा तो उसके लिए सबसे पहला स्टेप है
1. Settings me जाये
दोस्तों आपको सबसे पहेले अपने फोन के सेटिंग में जाना है settings > users & account > add account में जाना है।
उसके बाद आपको नीचे दी गई फोटो की तरह साइन इन का पेज ओपन हो जाएगा। उसमें अपना जो भी जीमेल आईडी है जो आप डिलीट करना चाहते हो वह डालें।
2. Password डाले
अपने साइन इन करने के बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना password डालना है। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके एक न्यू पासवर्ड क्रिएट कर सकते हो।
3. Gmail ID Verify करे
पासवर्ड डालने के बाद आपके मोबाइल में एक ओटीपी अथवा जीमेल आईडी verification मैसेज आया होगा उसे आपको वेरीफाई करना है उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें टर्म एंड कंडीशन लिखी होगी उसे आपको आई एग्री कर कर देना है उसके बाद आपका जीमेल अकाउंट अथवा गूगल अकाउंट आपके फोन में ऐड हो जाएगा।
4. अपने फोन के ब्राउजर में जाये
गूगल अकाउंट ऐड हो जाने के बाद आपको अपने फोन के ब्राउजर में जाना है उसके बाद आपको myaccount.google.com सर्च करना है, अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका प्रोफाइल दिखाई देगा उसमें आपकी प्रोफाइल फोटो पर आपको क्लिक करना है।
अब आपको सभी जीमेल आईडी दिखाई दे रही होंगी उसमें आपको जो भी आपका जीमेल अकाउंट अथवा जीमेल आईडी डिलीट करना है उसको सिलेक्ट करें।
5. Gmail Account delete केसे करें
उसके बाद आपको डाटा एंड प्राइवेसी के option को सेलेक्ट करें उसके बाद आपको Delete your Gmail Account में टैप करे, बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर टाइप करके फोटो में दिए गए ऑप्शन को सिलेक्ट करना है फिर Delete Account टैप करे उसके बाद आपका गूगल अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
हमारे मोबाइल फोन से Gmail Account Remove केसे करें
दोस्तों अब बात करते हैं कि आप अपना जीमेल अकाउंट अपने फोन से रिमूव कैसे कर सकते हैं हमने आपको बताया कि आप अपना Gmail ID Permanently Delete कैसे कर सकते हैं लेकिन आपको लगता है कि आपका जीमेल अकाउंट परमानेंटली डिलीट ना हो और सिर्फ अपने फोन से ही रिमूव हो तो आप ये स्टेप्स फोलो करके आप अपने फोन से जीमेल अकाउंट रिमूव कर सकते हैं जिससे आप भविष्य में भी अपने फोन में या किसी और के फोन में भी यूज कर सकते हो यह आपके फोन से परमानेंटली डिलीट नहीं होगा।
Mobile से Gmail Account Remove केसे करें
Steps 1 – सबसे पहले अपने फोन के settings में जाए।
Steps 2 – उसके बाद users & account फिर Google के option में जाये।
Steps 3 – अब आपको अपनी जीमेल आईडी दिखाई दे रही होगी अब आपको जो भी जीमेल अकाउंट अपने फोन से रिमूव करना है उसको सेलेक्ट करें।
Steps 4 – फिर ऊपर राइट साइड पर 2 डॉट्स पर क्लिक करें फिर रिमूव अकाउंट पर क्लिक करके आप अपना जीमेल अकाउंट अथवा जीमेल आईडी अपने फोन से रिमूव कर सकते हो।
Computer & laptop से Gmail Account delete केसे करें
- हमने आपको उपर बताया कि मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे और करें अब बात करते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप से गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करते हैं
1.Desktop अथवा laptop में जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए पहले आपको अपने डेक्सटॉप में अथवा लैपटॉप में जीमेल अकाउंट में साइन इन करना पड़ेगा।
2.गूगल अकाउंट पहले से ही आपके लैपटॉप में sign-in है तो आपको फोटो में दिखाए गए ऊपर राइट साइड grid icon पर क्लिक करें उसके बाद अकाउंट को सेलेक्ट करें।
3.इसके बाद आपको Privacy & Personalisation के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4.अब आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करना है उसके बाद आपको delete your Google account पर क्लिक कराना है
5.दोस्तों आपका जीमेल अकाउंट डिलीट होने से पहले आप अपना पूरा डाटा सेव करना चाहते है डाउनलोड करना चाहते हैं तो फोटो में दिखाई दे रहे डाउनलोड option पर आपको क्लिक करना है
6.अब आप को डिलीट जीमेल अकाउंट पर क्लिक करना है हम आपका जीमेल अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
दोस्तों हमने बताया कि मोबाइल या कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें लेकिन एक बार डिलीट हो जाने के बाद आपको ऐसा लगता है कि मैंने अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करके गलती कर दी है तो आपको जीमेल अकाउंट रिकवर कैसे करें अब हम आपको बताएंगे कि आप अपना गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी परमानेंट डिलीट हो जाने के बाद रिकवर कैसे करें?
Google Account को Recovery केसे करें?
आपने अपना गूगल अकाउंट या Gmail Account डिलीट कर दिया है अब आपको ऐसा लगता है कि मैंने अकाउंट को डिलीट करके गलती की है रिकवर करने के लिए आपको डिलीट करने के 15 – 20 दिन के अंदर आप अपनी जीमेल अकाउंट रिकवरी कर सकते हो इसके लिए आपको Password या फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी 15 – 20 दिनों के बाद अब का गूगल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और कभी भी रिकवर नहीं हो पाएगा।
आज अपने क्या जाना
आज हमने आपको बताया कि आप अपने मोबाइल से अपना Gmail account delete kaise kare और हमने भी बताएं कि आप अपना गूगल अकाउंट परमानेंटली डिलीट नहीं करना चाहती है तो आप अपने मोबाइल से रिमूव कैसे करें।
हमने आपको यह भी पता है कि कंप्यूटर या लैपटॉप से अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें, अगर आपने गूगल अकाउंट लिख करके गलती की है तो आप अपने Google Account को रिकवरी कैसे करें हमने आपको बताया।
आज के लिए इतना ही अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट जरुर करना और शेयर करें।