E Aadhaar Download: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022
Aadhaar कार्ड आज की तारीख में बहुत ही खास डोक्युमेंट बन गया है. कोई भी सरकारी काम हो आधार कार्ड के बिना अधुरा ही रहेता है. बेंक में काम हो, सिम कार्ड खरीदना या राशन की दुकान पर आज इसकी जरुर हर जगह पड़ती है. लेकिन आज की भाग-दोड भरी जिंदगी में हम कोई जरुरी काम के लिए जाते हे तो हम जल्दी-जल्दी में आधार कार्ड को घर पर ही भूल जाते है, लेकिन आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया मे हम आधार कार्ड को अपने Mobile Phone में डाउनलोड कर सकते है. तो चलो दोस्तों में आपको सिखाता हूँ की आधार कार्ड को अपने Mobile Phone में डाउनलोड केसे करे.
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022
STEP 1:
सबसे पहेले आपको अपने मोबाइल में Google में जाना है, उसके बाद सर्च बॉक्स में UIDEI सर्च कर देना है. उसके बाद सबसे पहेले वाली साइट के ऊपर क्लिक करना है.
STEP 2:
उसके बाद Get Aadhaar में Download Aadhaar के ऑप्शन में जाना है, फिर आधार नंबर, एनरोलमेंट और वर्चुअल ID में से किसी एक सिलेक्ट करना है, सिलेक्ट करने के बाद केप्चा कॉड डाल के Send OTP को दबाना है
STEP 3:
आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर में एक OTP आया होंगा, उस OTP को डाल के वेरीफाय OTP करना है. उसके बाद आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएंगा.
STEP 4:
अब आपको मोबाइल में जहा आधार कार्ड डाउनलोड हुआ है, वंहा जाना है. आपका आधार एक PDF फ़ाइल् में डाउनलोड हुआ होगा उस फ़ाइल् को open करने के लिए आपको एक पासवर्ड डालना होगा, आपका पासवर्ड इस तरह होगा, आपके नाम के पहले 4 अक्सर केपिटल और आपकी जन्म तारीख डालनी है. जेसे की मेरा नाम NAREN KUMAR है. तो मेरा पासवर्ड होगा NARE1999. पासवर्ड को डालने के बाद आपका आधार आपको दिखाई देंगा.
Thanks bhai
Mera download ho gaya