Online earning के 5 आसन तरीके
Online paisa कमाना किसको नहीं पसंद, आज हर कोई घर बेठे online paisa कमाना चाहता है. लेकिन क्या सच में online paisaकमाया जा सकता है. क्या मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है. तो हा बिलकुल कमाया जा सकता है, आज के समय में लाखो करोडो लोग online पैसा कमा रहे है. एक भी रुपये का Investment किये बिना, दोस्तों online पैसा कमाना मुस्केल नहीं है. लेकिन इस काम में धैर्य रखना जरुरी है, ज्यादातर लोग यंही हिम्मत हार जाते है. जिसके कारन वो विफल हो जाते है.
Online earning केसे करे
दोस्तों आज में Online earning के आपको 5 ऐसे तरीके बताने जा रहा हु, जिसे अपने मोबाइल से घर बेठे बड़ी आसानी से आप online पेसे कमा सकते हो.
5 Online earning ways
1. Blogging
Blogging जिहा ब्लॉग्गिंग एक ऐसा तरीका है, जिसे आप महीने के हजारो-लाखो रूपया कमा सकते हो, दोस्तों Blogging में Articles लिखना होता है जो आप लिखने के सोखिन हो तो आप Blogging एक बार जरुर ट्राय करना चाहिए.
Bloggnig से पेसे केसे कमाये?
Blogging से पेसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा, ब्लॉग बनाने के लिए Blogger और WordPressबेस्ट ऑप्शन है. लेकिन आपके पास बजेट नहीं है, तो में आपको Blogger पे जाने को कहूँगा क्यू की Blogger बिलकुल फ्री है. और WordPress में आपको थोडा खर्चा करना पड़ेगा आपको होस्टिंग लेनी पड़ेगी लेकिन Blogger पे फ्री होस्टिंग मिलती है, ब्लॉगर पे आपको फ्री Domain भि मिलेगा लेकिन आप एक Domain खरीद लेना इसे आपको addsens का approval जल्दी मिल जायेंगा. फ्री domain का भी approval मीलता लेकिन उसमे आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, ख़ैर आप नियमित articles पोस्ट करते हो तो ( 10 -15 ) आपको addsens का approval मिल जायेंग.
Addsens का approval मिलते आपकी earning सुरु हो जाएगी. आज Blogging से हजारो लोग online earn कर रहे है, आप भी जरुर कर सकते हो.
2. YouTube
Youtube एक सानदार विकल्प है, online earning के लिए Youtube से हजारो लोग लाखो-करोडो रुपिया कमा रहे है, आप भी Youtube से घर बेठे कमाय कर सकते हो.
YouTube से पेसे केसे कमाए?
दोस्तों Youtube से पेसे कमाने के लिए आपके पास थोड़ी वीडियो एडिटिंग और वीडियो सेटअप की जानकारी होनी चाहिए, दोस्तों वीडियो एडिटिंग के लिए बोहत सारे फ्री app और सॉफ्टवेर मोजूद है, जिसकी मदद से आप वीडियो एडिटिंग की जानकारी न होते हुए भी आप एक प्रोफेसनल वीडियो एडिट कर सकते हो.
जेसे की KinMaster, InShot, PowerDirecter जेसे app से आप बड़ी आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हो, अब आपको Youtube पे channel बनानी है, channel बनाने के बाद आप को जिस केटेगरी में इंटरस है, उसी पे वीडियो बनाने है,
अब आपने youtube channel भी बनाली वीडियो भी डालदी अब पेसे केसे कमाने है.
तो दोस्तों में आपको बतादू की youtube से पेसे कमाने के लिए आपकी channel पर 1000 Subscriber और 4 हजार घंटे का वोचिंग टाइम होना चाहिए तभी आपकी channel monetize होगी, और उसके बाद आपको addsens का approval मिलेगा फिर आपके वीडियो पे add आना सुरु होंगे जिसकी मदद से आप पेसे कमा सकोंगे, जितना ज्यादा आपकी वीडियो पे वोचिंग आयेंगा उतनी ज्यादा आप की earning होंगी.
आज Youtube से बोहत सारे लोग लाखो करोडो कमा रहे है, उसमे से Mr. Indian Hacker, Amit Bhadana, Total Gaming, Technical guruji जेसी बोहत सारी channel है, जो आज के समय में करोडो रुपये कमा रही है.
3. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा रास्ता है जिससे आप ढेर सारा online पैसा कमा सकते है, इसमे आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है आपको दुसरे के प्रोडक्ट को online सेल करना है, अब आप सोच रहे होंगे की हम ये सब नहीं कर पाएंगे, लेकिन दोस्तों आपको कंही जाने की भी जरुर नहीं है, बिलकुल फ्री और घर बेठे आपको ये सब करना है.
Affiliate Marketing पैसे केसे कमाए?
जो आपके पास Facebook page है और Instagram पे अच्छे Followers है तो आपको बस प्रोडक्ट को शेर करना है. जो कोई आपके भेजे हुए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको वो कंपनी थोडा कामिसन देती है. कई सारी एसी कंपनी है जिसका आपको उसका Affiliate पोग्राम join कर लेना है उसके बाद आपको उनके प्रोडक्ट को online सेल करना है. Amazon, Flipkart, ClickBank, जेसी बोहत बड़ी-बड़ी कंपनी के साथ आप Affiliate Marketing कर सकोंगे.
4. Fiverr
Fiverr एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आप घर बेठे online पैसा कमा सकते है, आप के पास कोई भी skill है, जेसे की वीडियो एडिटिंग, SEO, Logo Design, ऐसी बोहत सारी skill है, दुनिया भर के लोग Fiverr पे आते है और अपना काम करवाते हे, और उस काम के पेसे भी देते है.
Fiverr पे आप अपने आप ही रेट फिक्स कर सकते हो, Fiverr पे कई ऐसे लोग है जो एक काम के $5, $10, $15, कमा रहे है.
5. Online earning App
दोस्तों Play store में बोहत सारी ऐसी app हे जिससे आप घर बेठे online पैसा कमा सकते है.
आपको उस app को refer करने पर पैसा मीलता है. आप games खेल कर पैसा कमा सकते हो, बेट लगा कर पैसा कमा सकते हो, ऐसी ढेर सारी app है जिससे आप online earn कर सकते है. जेसे की Google pay, Phone pay, Dream11, RozDhan, MPL, जेसी बोहत सारी app है.
आशा करता हु की आपको ये इम्फोर्मेसन उपियोगी साबित होगी और आप भी घर बेठे online earning कर पाएंगे.
Very good knowledge
Nice